छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के सभी विवाहित एवं पात्र महिलाओं को प्रति माह 1000 रु. की दर से सालाना 12000 रु. आर्थिक सहायता देने की घोषणा किए थे। राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद भाजपा सरकार ने प्रदेश में छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना क्रियान्वयन शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना के लिए बजट में 1200 करोड़ रूपये स्वीकृत किए है। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा विभागीय अधिसूचना जारी हो गई है। इस योजना का लाभ 01 मार्च 2024 से मिलना प्रारम्भ हो गया है।
- छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें 👈
- Offline Application Download_Click Here
- इस योजना से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी के लिए निचे पढ़े 👇
साथ ही इस आर्टिकल में आवेदन पोर्टल और आवेदन वेबसाइट की जानकारी लिंक के माध्यम से दी गई है।
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना हेतु आवश्यक डॉक्युमेंट्स
- राशन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड या अन्य पहचान पत्र/ निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- आवेदक महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 60 वर्ष तक होने चाहिए।
- आवेदक का बैंक खाता नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।


%20Final_2.jpg)
%20Final_3.jpg)
%20Final_4.jpg)
%20Final_5.jpg)
%20Final_6.jpg)
%20Final_7.jpg)
%20Final_8.jpg)
%20Final_9.jpg)
%20Final_10.jpg)
%20Final_11.jpg)
%20Final_12.jpg)
%20Final_13.jpg)
%20Final_14.jpg)
%20Final_15.jpg)
%20Final_16.jpg)
%20Final_17.jpg)